Bhopal Girl Viral Video: राजधानी में सरेआम गाड़ी में शराब पार्टी! मदरसे के बाहर युवती अपने साथियों के साथ पकड़े गए, फिर जो हुआ जानकर दहल उठा पूरा इलाका, वीडियो हुआ वायरल

Bhopal Girl Viral Video: राजधानी में सरेआम गाड़ी में शराब पार्टी! मदरसे के बाहर युवती अपने साथियों के साथ पकड़े गए, फिर जो हुआ जानकर दहल उठा पूरा इलाका, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 04:46 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 05:10 PM IST

Bhopal Girl Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कमला नगर मारपीट कांड
  • स्कूटी पार्किंग से शुरू हुआ बवाल
  • युवती बोली- अब घर से निकलना मुश्किल

भोपाल : Bhopal Girl Viral Video:  भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र से मारपीट का एक मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने खुद को असुरक्षित बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, मदरसे की संचालिका ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

भोपाल में युवती से बेरहमी!  (Bhopal Kamla Nagar Assault Case)

Bhopal Girl Viral Video:  कमला नगर इलाके में सामने आए इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने घर के सामने मदरसे के पास स्कूटी खड़ी की थी। इसी दौरान वहाँ मौजूद कुछ ऑटो चालकों ने युवती के भाई से पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर युवती के भाई के साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव करने पहुँची युवती और उसके साथियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। जब पूरे मामले की पड़ताल के लिए हमारी टीम ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँची, तो पहले तो कई लोगों ने डर के कारण कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया।

एक आवाज़ पर जुटी भीड़ (Kamla Nagar Viral Video Case)

Bhopal Girl Viral Video:  कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता और मदरसे से जुड़े लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा। इस पूरे मामले में पीड़िता ने IBC 24 से बातचीत करते हुए खुद को असुरक्षित बताया और कहा कि घटना के दिन उसकी जान भी जा सकती थी। पीड़िता का कहना है, “हम यहाँ पढ़ने आए हैं, लेकिन हमारे साथ मारपीट की गई। हम सिर्फ वहीं खड़े थे और अचानक हमला कर दिया गया। एक आवाज़ पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। हमें मदरसे से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने मारपीट की, उनसे डर लगता है। हमारी सोने की चेन भी छीन ली गई और हमारे भाई पर झूठा पॉक्सो लगाने की धमकी दी गई। अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।”

स्कूटी पार्किंग से शुरू हुआ बवाल (Bhopal Girl Beaten Case)

Bhopal Girl Viral Video:  वहीं, इस पूरे मामले में मदरसे की संचालिका ने मारपीट से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस घटना का मदरसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है, उसका कोई धर्म या कौम नहीं होती। मस्जिद के सामने मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन लड़की और उसके साथी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें रोका, जिसके बाद विवाद हुआ। जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने घटना को गंभीर बताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मदरसा संचालिका ने किया पलटवार (Bhopal Girl Assault News)

Bhopal Girl Viral Video:  इधर पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस के अनुसार यह मामला थाना पिपलानी क्षेत्र का है और विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था। अड़ीबाज़ी और साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार गश्त की जा रही है। लेकिन तमाम कार्रवाई के बावजूद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पीड़िता और उसके साथियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो पाई है? जिस इलाके में एक आवाज़ पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो जाएँ, वहाँ कानून-व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें

"Bhopal Kamla Nagar Assault Case" में युवती ने क्या आरोप लगाए हैं?

पीड़िता का आरोप है कि स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसके भाई और फिर बीच-बचाव करने पहुंची युवती के साथ मारपीट की गई। उसने खुद को असुरक्षित बताते हुए सोने की चेन छिनने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का भी दावा किया है।

"Kamla Nagar Viral Video Case" में मदरसा संचालिका का पक्ष क्या है?

मदरसा संचालिका ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि घटना का मदरसे से कोई लेना-देना नहीं है। उनके अनुसार विवाद पार्किंग और कथित अनुचित व्यवहार को लेकर हुआ और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

"Bhopal Girl Assault News" में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने अड़ीबाज़ी और साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर जांच और गश्त जारी है।