बेंगलुरु में कहासुनी के बाद गाड़ी से कुचले जाने पर व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Ads

बेंगलुरु में कहासुनी के बाद गाड़ी से कुचले जाने पर व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 12:48 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 12:48 AM IST

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में दो व्यक्तियों के बीच नशे की हालत में हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर जानबूझकर कार से कुचले जाने के कारण उनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत एम (33) के रूप में हुई है और वह एक बॉडीबिल्डर था तथा यहां वीरासंद्रा में रहता था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को प्रशांत और सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोशन हेगड़े (37) के बीच बहस होने के बाद हुई।

पुलिस के अनुसार, टूर्नामेंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के एक मॉल के पीछे खुले मैदान में दोनों व्यक्ति बीयर पी रहे थे, तभी कथित तौर पर सिगरेट लाइटर को लेकर बहस शुरू हो गई। इसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर बीयर की बोतलों से हमला किया, जिसमें हेगड़े की जीभ पर चोट लग गई।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के बाद, हेगड़े अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, प्रशांत ने कथित तौर पर उसकी कार का पीछा किया और वीरासंद्रा-कम्मासंद्रा रोड पर तेज रफ्तार से जा रही उसकी कार के दरवाजे के सहारे लटक गया।

पुलिस ने बताया कि हेगड़े ने जानबूझकर वाहन की गति बढ़ दी, पहले उसे एक पेड़ से टकराया और फिर उसे एक परिसर की दीवार से टकरा दिया, जिससे प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हेगड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष