Viral Video From Manali/ Image Credit: IBC24 X Handle
मनाली: Viral Video From Manali: हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली छुट्टियां मनाने के लिए एक शानदार जगह मानी जाती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो सभी के होश उड़ा देता है। कुल्लू जिले के मनाली में ऐसा ही कुछ हुआ। यहां छुट्टियां मनाने आए हरियाणा के एक टूरिस्ट परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। टूरिस्ट परिवार ने आरोप लगाया कि, स्कूटी साइड करने को लेकर विवाद होने के बाद वहां के कुछ लोगों महिला को उसकी चार महीने की बच्ची सहित सड़क पर फेंक दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की। इस घटना के बाद युवक ने एक वीडियो भी जारी किया है, जो की जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Video From Manali:इस वीडियो में युवक कह रहा है कि, ”मत आना मनाली में घूमने, कोई प्रोटेक्शन नहीं है, ये पाकिस्तान से भी बुरा है।” इतना ही नहीं युवक ने आरोप लगाया कि, मारपीट के बाद वो दो बार पुलिस के पास भी गया, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं हुआ। वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है कि, मनाली में सैलानियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। इसलिए कोई भी यहां घूमने न आए।
“मत आना मनाली घूमने, यहां कोई प्रोटेक्शन नहीं है। ये पाकिस्तान से भी बुरा है।”
▶️हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हरियाणा से घूमने आई एक फैमिली के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।
▶️घटना मनाली के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां स्कूटी… pic.twitter.com/aLjbQRLP7E
— IBC24 News (@IBC24News) June 24, 2025
Viral Video From Manali: वहीं दूसरी तरफ सामने आई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मनाली थाने ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 115(2), 352, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी की पहचान प्रदीप (35), सतनाली, महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी के रूप में हुई है।
Viral Video From Manali: प्रार्थी प्रदीप ने बताया कि, वो अपनी पत्नी दीपीका (28), चार महीने की बेटी जीया, जीजा जैनेन्द्र (36), उनकी पत्नी आशा, भाई गोपाल, और भाभी निशा के साथ मनाली घूमने आया है। सोमवार को सभी लोग किराए की स्कूटी लेकर वशिष्ठ गए घूमने। इसी दौरान शाम को वे सभी सकती लौटाने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हुआ और कुछ लोगों ने प्रदीप और उसके परिवार के लोगों से मारपीट की।