मणिपुर: दो जिलों से दस लोग मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार

मणिपुर: दो जिलों से दस लोग मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 09:42 AM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 09:42 AM IST

इंफाल, पांच सितंबर (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर और सेनापति जिलों से सुरक्षा बलों ने दस लोगों के कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के लामजांग इलाके में बुधवार को चार लोगों के पास से 1.5 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जो साबुन के 122 डिब्बों में छिपाकर रखी गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सेनापति जिले के ताडुबी चेक पोस्ट से बुधवार को एक महिला समेत छह लोगों के पास से 2.1 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की और ऐसे दो अलग-अलग मामलों में कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दूसरे अभियान के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियां भी जब्त कीं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव