Bangladesh Protest: बांग्लादेश हिंसा को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, इन जिलों में लगाया कर्फ्यू, 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे सेना के जवान
Bangladesh Protest: बांग्लादेश हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार अलर्ट, इन जिलों में लगाया कर्फ्यू, 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे सेना के जवान
Bangladesh Protest
Bangladesh Protest: इंफाल। पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर सीमा पर हाई अलर्ट है। इस बीच मणिपुर सरकार ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि फेरजावल जिले में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, जबकि जिरीबाम में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ढील दी जाएगी।
बता दें कि दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलना प्रतिबंधित है। इसके अलावा ऐसी वस्तुओं को ले जाना भी प्रतिबंधित है, जिनका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Bangladesh Protest: इससे पहले बीते सोमवार को मेघालय ने भी बांग्लादेश से सटे बॉर्डर इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था। मेघालय बांग्लादेश के साथ 445 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। राज्य के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा था कि लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू जीरो लाइन से 200 मीटर के दायरे में लागू होगा। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखेगी।

Facebook



