मणिपुर के राज्यपाल ने जनगणना कार्यों के लिए सहायता का आश्वासन दिया

मणिपुर के राज्यपाल ने जनगणना कार्यों के लिए सहायता का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 09:53 PM IST

इंफाल, 16 जुलाई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को राज्य में 2027 की जनगणना के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए समर्थन का आश्वासन दिया। राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जनगणना अप्रैल 2026 में शुरू होने वाली है।

भल्ला ने मणिपुर की जनगणना कार्य की निदेशक चित्रा देवी के साथ बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया।

बयान में कहा गया है कि निदेशक ने राज्यपाल को आगामी जनगणना 2027 के लिए विभाग द्वारा की गई तैयारियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

निदेशक ने निदेशालय के समक्ष आने वाली प्रशासनिक और प्रबंधकीय चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला तथा सरकार से सहयोग मांगा।

भाषा यासिर माधव

माधव