मणिपुर: ‘बफर जोन के उल्लंघन’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा आईटीएलएफ

मणिपुर: ‘बफर जोन के उल्लंघन’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा आईटीएलएफ

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 10:31 PM IST

इंफाल, 21 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के एक कुकी-जो संगठन ने कहा है कि वह ‘‘बफर जोन के उल्लंघन’’ के विरोध में सोमवार को बिष्णुपुर की सीमा पर टॉरबुंग में धरना प्रदर्शन करेगा।

इंडीजेनस ट्राबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने एक बयान में ‘‘बफर जोन के उल्लंघन के लिए मेइतियों द्वारा जानबूझकर एवं लगातार प्रयासों’ पर गहरी चिंता जतायी की और इसकी निंदा की।

इस संगठन ने मेइती-प्रभुत्व वाले इंफाल घाटी और कुकी-प्रभुत्व वाले पर्वतीय इलाकों के बीच के क्षेत्रों को “बफर जोन” के रूप में संदर्भित किया।

इसने दावा किया कि बफर जोन के बाहर विस्फोटक लगाए गए हैं, जिससे आम जनता में भय और दहशत फैल गई है और क्रिसमस के मौसम का शांतिपूर्ण माहौल बाधित हुआ है।

आईटीएलएफ ने कुकी-जो समुदाय के सभी वर्गों से सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तोरबंग में विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया ताकि ‘सुरक्षा, शांति और बफर जोन के सम्मान’ की मांग की जा सके।

भाषा अमित रंजन

रंजन