मणिपुरः जबरन वसूली के विरोध में इंफाल घाटी में बंद रहे पेट्रोल पंप

मणिपुरः जबरन वसूली के विरोध में इंफाल घाटी में बंद रहे पेट्रोल पंप

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 04:40 PM IST

इंफाल, 13 दिसंबर (भाषा) मणिपुर की इंफाल घाटी में जबरन वसूली के विरोध में शनिवार को पेट्रोल पंप बंद रहे।

इंफाल पश्चिम जिले के कोईरेंगई में एक पेट्रोल पंप के पास हथगोला मिलने की घटना के कुछ दिनों बाद यह बंद आयोजित किया गया।

एक पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि जबरन वसूली की मांग पूरी न करने पर धमकी के तौर पर वहां हथगोला रखा गया था।

उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल पंप जन सेवा से जुड़े उद्यम हैं और इन्हें निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। जबरन वसूली से पेट्रोल पंप मालिक दिवालिया हो सकते हैं और जन सेवा प्रभावित हो सकती है।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश