मनीषा शर्मा को पर्यटन महानिदेशक का पदभार, मीनाक्षी नेगी एनसीडब्ल्यू में सदस्य सचिव नामित

मनीषा शर्मा को पर्यटन महानिदेशक का पदभार, मीनाक्षी नेगी एनसीडब्ल्यू में सदस्य सचिव नामित

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 08:55 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) वरिष्ठ नौकरशाह मनीषा शर्मा को पर्यटन मंत्रालय में महानिदेशक (पर्यटन) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

सक्सेना भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1996 बैच की अरुणाचल प्रदेश-मिजोरम-गोवा-केंद्र शासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर की अधिकारी हैं।

वहीं, कर्नाटक कैडर की 1989 बैच की भारतीय वन सेवा की अधिकारी मीनाक्षी नेगी को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में सदस्य सचिव नामित किया गया है।

एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी खिल्ली राम मीणा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव होंगे।

मीणा फिलहाल ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात हैं।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप