Fire breaks out in Maharashtra's 'Vishvas' building, 12 people hospitalized, 1 in critical condition
जम्मू: fire in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Read More : किन्नरों ने काटा शादीशुदा शख्स का ‘प्राइवेट पार्ट’, चाय में नशीली चीज मिलाई फिर…
किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। यादव के मुताबिक, आग के पूरी तरह से बुझने तक 15 मकान जलकर खाक हो गए थे, जिनमें 23 परविार रहते थे। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।
किश्तवाड़ के गांधारी क्षेत्र के छग गांव में बीती देर रात आग लगने से 8-10 घर जल गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है: डॉ ऋषि कुमार शर्मा, SDM, पद्दार,जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/E1kswkbKej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022