अगले महीने एमसीडी सदन की बैठक के दौरान महापौर चुनाव होंगे: ओबेरॉय

अगले महीने एमसीडी सदन की बैठक के दौरान महापौर चुनाव होंगे: ओबेरॉय

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव अगले महीने सदन की बैठक के दौरान होंगे। महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को मौजूदा सत्र को स्थगित करते हुए यह घोषणा की।

महापौर का चुनाव करीब छह महीने से लंबित है। ओबेरॉय के सदन में पहुंचने के तुरंत बाद, विपक्षी पार्टी के पार्षदों ने प्रदूषण और महापौर चुनाव में देरी जैसे मुद्दों पर नारे लगाए, जिससे हंगामा हुआ।

पार्षदों ने महापौर का चुनाव कराने की मांग की, जो तीसरे कार्यकाल के लिए दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और अप्रैल से लंबित है। हंगामे के बीच ओबेरॉय ने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें कि अगली बैठक में चुनाव होंगे। अभी हमें चर्चा के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

हालांकि, जब विपक्षी पार्षदों ने आपत्तियां उठाना जारी रखा, तो ओबेरॉय ने कई प्रस्ताव पारित किए और सदन को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया।

महापौर के देरी से पहुंचने के कारण सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से 45 मिनट देरी से शुरू हुई, जिस पर कई पार्षदों ने विरोध जताया।

भाषा आशीष संतोष

संतोष