PM Modi America Visit: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने जा रहे है PM नरेंद्र मोदी!.. अगले हफ्ते से विदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री..

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच यह मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने का अवसर होगी। दोनों नेताओं ने पहले भी वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।

PM Modi America Visit: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने जा रहे है PM नरेंद्र मोदी!.. अगले हफ्ते से विदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री..

PM Modi MP Visit | Image Source | Narendra Modi X

Modified Date: February 3, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: February 3, 2025 11:41 pm IST

Meeting of President Trump and PM Modi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवतः 12 फरवरी से अमेरिका का दौरा करेंगे, जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात होने की संभावना है। राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: संसद में महाकुंभ की गूंज.. महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर सियासी फसाद

इस मुलाकात में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई है।

 ⁠

द्विपक्षीय संबंधों पर फोकस

Meeting of President Trump and PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच यह मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने का अवसर होगी। दोनों नेताओं ने पहले भी वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।

Read Also: Railway Development in MP: मध्यप्रदेश को रेल विकास के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपये का आबंटन.. CM डॉ मोहन यादव ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown