शिलांग, 18 जनवरी (भाषा) मेघालय के पूर्वी जयंतिया पवर्तीय जिले में एक अवैध कोयला खदान में खनन के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को उमथे गांव में अवैध खदान से खनन के दौरान गिर गया।
पुलिस ने अवैध खदान को सील कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
मृतक की पहचान असम के होजाई जिले के जमुना मौदंगा निवासी मसूद अली (48) के रूप में हुई है।
एसपी के अनुसार, अली को तुरंत सुतंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, मेघालय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य में अवैध कोयला खनन और परिवहन की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बीपी कटकी ने पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
सामाजिक कार्यकर्ता एग्नेस खारशिंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) द्वारा अवैध कोयला खनन पर प्रतिबंध के बावजूद, इस तरह की घटनाएं संकेत देती हैं कि राज्य में अवैध खनन और परिवहन बड़े पैमाने पर जारी है।
भाषा तान्या धीरज
धीरज