कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) उत्तरी कोलकाता के एक लोकप्रिय काली मंदिर में रविवार शाम माघ महीने की मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने के बीच पुलिस ने भगदड़ जैसी स्थिति को टाल दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके में मां श्यामसुंदरी काली मंदिर के द्वार तब अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए, जब दर्शन और पूजा के लिए गर्भगृह में प्रवेश करने के इच्छुक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सीमित क्षेत्र में पहुंच गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कर्मियों को तैनात कर दिया है और फिलहाल श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। भीड़ के कुछ हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से अंदर जाने की अनुमति देने से पहले हम स्थिति का आकलन करेंगे।’’
श्रद्धालु सुबह से ही कतार में लगे हुए थे, लेकिन दोपहर में भीड़ बढ़ने और मंदिर के दरवाजे खुलते ही अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते मंदिर अधिकारियों को एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने को सूचित करना पड़ा और कर्मियों की तैनाती की मांग करनी पड़ी।
मंदिर समिति के प्रवक्ता ने कहा, “भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था। मंदिर के अंदर कुछ श्रद्धालुओं के मौजूद होने के कारण हमें अचानक दरवाजे बंद करने पड़े।”
पुलिस अधिकारी ने श्रद्धालुओं के एक वर्ग के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्हें दूर रखने के लिए बल प्रयोग किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के पास वाली सड़क पर यातायात को विनियमित किया गया है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल