महबूबा मुफ्ती ने बाइडेन, हैरिस को जीत की बधाई दी

महबूबा मुफ्ती ने बाइडेन, हैरिस को जीत की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

श्रीनगर, सात नवंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही ‘दक्षिणपंथी उग्रवाद’ सिर्फ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस को बधाई। उनकी जीत से दुनिया के बाकी हिस्सों को उम्मीद है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और विभाजन और घृणा फैलाने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की तरह इतिहास के पन्नों पर सिमट कर रह जाएंगे।’’

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठनों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

भाषा Shubhansi मोना

मोना