मौसम विभाग ने जुलाई में मॉनसून की सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया

मौसम विभाग ने जुलाई में मॉनसून की सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है।

जुलाई के पूर्वानुमान में, विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है।

विभाग ने कहा, ‘‘देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य ( दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।’’

विभाग मौसम के दूसरे हिस्से के लिए बारिश का पूर्वानुमान जुलाई के अंत में या अगस्त की शुरूआत में जारी करेगा।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश