मिजोरम: भारत-म्यांमा सीमा पर 173.73 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां जब्त

मिजोरम: भारत-म्यांमा सीमा पर 173.73 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां जब्त

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 10:43 AM IST

आइजोल, 12 फरवरी (भाषा) मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर 173.73 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथामफेटामाइन’ की गोलियां जब्त की गई हैं। असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने संयुक्त रूप से नौ फरवरी को जोखावथर में एक सीमा चौकी पर यह जब्ती की।

इसमें कहा गया है कि संयुक्त टीम ने अवैध खेप ले जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उन्हें रोक लिया।

हालांकि, संदिग्ध व्यक्ति सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए।

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 173.73 करोड रुपये मूल्य की खेप जब्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर जोहेब

जोहेब