राजस्‍थान: मि‍ग 21 दुर्घटनाग्रस्त, दो जनों की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्‍थान: मि‍ग 21 दुर्घटनाग्रस्त, दो जनों की मौत, पायलट सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 10:52 AM IST

जयपुर, आठ मई (भाषा) भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग 21 विमान सोमवार को सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, विमान के पायलट सुरक्षित हैं लेकिन हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गई।

हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है।

हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा

मनीषा