Mizoram Exit poll
नई दिल्ली : Mizoram Exit poll : मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी को 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है। इसी बीच आज एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं। इस एग्जिट पोल के अनुसार मिजोरम में जोराम पीपप्स मूवमेंट (ZPM) की सरकार बनती हुई नजर आ रही हैं। एग्जिट पोल में ZPM को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि सत्ताधारी पार्टी को इस बार 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है।
बता दें कि, राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर बीते 7 नवंबर को मतदान हुआ। मिजोरम में करीब 80.66 फीसदी मतदान दर्ज किया है। राज्य के करीब 8.52 लाख मतदाताओं ने कुल 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाले। 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने 26 सीटों के साथ जीत हासिल कर जोरामथांगा की अगुआई में सरकार बनाई थी। वहीं इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ये तो 3 दिसंबर को ही साफ़ होगा।
CNX के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को 14-18 सीट मिलने का अनुमान, जेडपीएम को 12-16 सीट, कांग्रेस को 9-10 सीट और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है ।
Jan Ki Baat सर्वे के अनुमान के मुताबिक, मिजोरम में जेडपीएम को बढ़ का अनुमान है। जेडपीएम के खाते में 12-25 सीट, एमएनएफ को 10-14 सीट, कांग्रेस को 5-9 सीट और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है। फाइनल नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।