Salary HIke in MLA: मंत्रियों-विधायकों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य की सरकार ने बढ़ाया 40 हजार रुपये वेतन, अब बढ़कर मिलेगा इतना

Salary HIke in MLA: मंत्रियों-विधायकों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य की सरकार ने बढ़ाया 40 हजार रुपये वेतन, अब बढ़कर मिलेगा इतना

  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 06:05 PM IST

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File

कोलकाता: Salary HIke in MLA पश्चिम बंगाल में आज ममता सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ममता सरकार ने कई अहम फैसले लिए। साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी किया है। सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों वेतन की बढ़ोतरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता सरकार ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और विधायकों के मासिक वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाया जाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Salary HIke in MLA आपको बता दें कि पहले मंत्रियो को 10 हजार रुपए मौजूदा ​राशि​ दिया जाता था। ममता सरकार के इस फैसले के बाद से अब 50000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं मंत्रियों के मासिक वेतन 50,900 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ कैबिनेट मंत्रियों के मासिक सैलरी में 10 हजार की बढ़ोतरी की गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

वहीं राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वेतन, भत्ते और भत्तों सहित विधायकों को मिलने वाला वास्तविक मासिक भुगतान अब 81,000 रुपये प्रति माह की मौजूदा दर से बढ़कर 1.21 लाख रुपये हो जाएगा। गुरुवार को राज्य विधानसभा में बढ़े हुए वेतन की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वेतन बढ़ाने का निर्णय इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में विधायकों का वेतन अन्य राज्यों के विधायकों के वेतन की तुलना में बहुत कम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें