Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री आवास में शुरू हुई मोदी कैबिनेट की अहम बैठक.. इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

Modi Cabinet Meeting प्रधानमंत्री आवास में शुरू हुई मोदी कैबिनेट की अहम बैठक.. इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 07:36 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 07:36 PM IST

Modi Cabinet Meeting

नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मोदी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। (Modi Cabinet Meeting) बैठक में हिसस लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत दिग्गज मंत्री भी पहुँच चुके है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष स्तर के मद्देनजर लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर इस बैठक में मुहर लग सकती है। इन्ही में से एक फैसला यह भी लिया गया है कि संसद की कार्रवाई अब पुराने के बजाये नए भवन में संचालित किया जाएगा।

CG News: सीएम भूपेश ने बीजापुर को दी बड़ी सौगात, 457 करोड़ रुपए विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

शुरू हुआ संसद का विशेष सत्र

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) से ही शुरू हुआ है। यह 22 सितंबर तक चलेगा. सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में ही हुई। भारतीय संसद के 75 वर्ष के सफर को याद करते इस विषय पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के माध्यम से की।

पीएम मोदी से अपने भाषण के दौरान संसद में सांसदों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, पत्रकारों और इसकी विभिन्न सेवाओं में लगे सभी कर्मचारियों की ओर से दिए गए योगदान का जिक्र करते हुए उनके प्रति आभार जताया। पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाने को उन्होंने बेहद भावुक क्षण बताया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें