Modi Cabinet Meeting Today Decision: मोदी सरकार ने किसानों को रक्षाबंधन से पहले दी बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में अन्नदाताओं के हित में लिए अहम फैसले

Modi Cabinet Meeting Today Decision: मोदी सरकार ने किसानों को रक्षाबंधन से पहले दी बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में अन्नदाताओं के हित में लिए अहम फैसले

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 04:06 PM IST

Modi Cabinet Meeting Today Decision: मोदी सरकार ने किसानों को रक्षाबंधन से पहले दी बड़ी सौगात / Image Source: PIB

HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान संपदा योजना के लिए कुल 6520 करोड़ रुपये स्वीकृत
  • 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयां और 100 NABL-प्रमाणित लैब्स बनेंगी
  • योजना से हर साल 20–30 लाख मीट्रिक टन खाद्य संरक्षण की क्षमता विकसित होगी

नई दिल्ली: Modi Cabinet Meeting Today Decision प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 15वें वित्त आयोग चक्र (एफसीसी) (2021-22 से 2025-26) के दौरान चल रही केंद्रीय क्षेत्र योजना “प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” (पीएमकेएसवाई) के लिए 1920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त परिव्यय सहित कुल 6520 करोड़ रुपये के परिव्यय को स्वीकृति दी है।

Read More: Delhi Weather Update: राजधानी ​में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

Modi Cabinet Meeting Today Decision इसमें (i) बजट घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) की घटक योजना- एकीकृत शीत श्रृंखला और मूल्य संवर्धन अवसंरचना (आईसीसीवीएआई) के अंतर्गत 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों और घटक योजना- खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना (एफएसक्यूएआई) के अंतर्गत एनएबीएल मान्यता प्राप्त 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं (एफटीएल) की स्थापना हेतु 1000 करोड़ रुपये तथा (ii) 15वें वित्त आयोग चक्र के दौरान पीएमकेएसवाई की विभिन्न घटक योजनाओं के अंतर्गत परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए 920 करोड़ रुपये शामिल हैं।

आईसीसीवीएआई और एफएसक्यूएआई दोनों ही पीएमकेएसवाई की मांग-आधारित घटक योजनाएं हैं। देश भर की पात्र संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) जारी किए जाएंगे। ईओआई के तहत प्राप्त प्रस्तावों को मौजूदा योजना दिशानिर्देशों के अनुसार पात्रता मानदंडों के अनुसार उचित जांच के बाद अनुमोदित किया जाएगा।

Read More: BOB Vacancy 2025: मैनेजर बनने का मौका! 330 पदों पर हो रही बंपर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार अभी करें आवेदन 

प्रस्तावित 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों के कार्यान्वयन से इन इकाइयों के अंतर्गत विकिरणित खाद्य उत्पादों के प्रकार के आधार पर प्रति वर्ष 20 से 30 लाख मीट्रिक टन तक की कुल संरक्षण क्षमता सृजित होने की उम्मीद है। निजी क्षेत्र के तहत प्रस्तावित 100 एनएबीएल-मान्यता प्राप्त खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना से खाद्य नमूनों के परीक्षण के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे का विकास होगा, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

 

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और भंडारण के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाना है।

PMKSY के तहत कितनी राशि स्वीकृत की गई है?

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के लिए कुल 6520 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 1920 करोड़ रुपये अतिरिक्त हैं।

फूड इरैडिएशन यूनिट का क्या कार्य होता है?

फूड इरैडिएशन यूनिट्स खाद्य वस्तुओं को विकिरण की सहायता से संरक्षित करने का कार्य करती हैं, जिससे उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है और गुणवत्ता बनी रहती है।

PMKSY योजना के तहत कितनी NABL मान्यता प्राप्त लैब्स बनेंगी?

PMKSY के तहत 100 NABL-प्रमाणित फूड टेस्टिंग लैब्स बनाई जाएंगी जो खाद्य गुणवत्ता परीक्षण के लिए उन्नत बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएंगी।

क्या पीएमकेएसवाई के लिए निजी संस्थाएं आवेदन कर सकती हैं?

हां, यह योजना डिमांड ड्रिवन है और योग्य निजी संस्थाएं अभिरुचि पत्र (EOI) के माध्यम से प्रस्ताव भेज सकती हैं, जिनकी जांच के बाद स्वीकृति दी जाएगी।