Vande Bharat: मोदी सरकार ने माना, दिल्ली धमाका हादसा नहीं बल्कि ‘आतंकी हमला’.. क्या ऑपरेशन 2.0 की तैयारी में है भारत?..

Vande Bharat IBC24 News : अगर ये आतंकी हमला है, तो क्या अब ऑपरेशन सिंदूर 2.0 लांच होने वाला है? क्योंकि मोदी सरकार कह चुकी है कि दोबारा आतंकी हमला होता है तो उसे हम एक्ट ऑफ वॉर यानी युद्ध माना जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 12:11 AM IST

Vande Bharat || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार ने माना आतंकी हमला
  • ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की चर्चा तेज
  • पीएम मोदी ने दी सख्त चेतावनी

Vande Bharat: नई दिल्ली: 10 नवंबर की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर एक कार में हुए ब्लास्ट से दिल्ली दहल गई। वंदे भारत में सबसे पहले इसी मामले की सबसे बड़ी खबर आपको बताते हैं। दिल्ली में हुआ ब्लास्ट एक आतंकी हमला था। ये बात अब सिर्फ हम नहीं कह रहे, अब सरकार ने इसे आतंकी हमला माना है। मोदी कैबिनेट ने आतंकियों की इस कायराना करतूत की घोर निंदा की है और कहा है कि आतंक के खिलाफ भारत अपने जीरो टालरेंस की नीति पर कायम है। गुनहगारों की पहचान हो गई है।

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की चर्चा तेज, मोदी सरकार एक्शन में

अगर ये आतंकी हमला है, तो क्या अब ऑपरेशन सिंदूर 2.0 लांच होने वाला है? क्योंकि मोदी सरकार कह चुकी है कि दोबारा आतंकी हमला होता है तो उसे हम एक्ट ऑफ वॉर यानी युद्ध माना जाएगा। आज भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में दिखाई दिए।

चार तस्वीरें आपको दिखाते हैं, प्रधानमंत्री मोदी भूटान से लौटे और सीधे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शाम को कैबिनेट की बैठक ली। कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में ही दिल्ली धमाके को आतंकी घटना मानते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया।

पीएम मोदी का एक्स पोस्ट: “गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा”

Vande Bharat: चौथी तस्वीर में पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर आतंकियों को सीधा चेताया है कि “गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगा।” आपने देखा, पीएम मोदी किस तरह एक्शन में हैं, आतंकियों को दो टूक चेताया भी है। इधर, दिल्ली ब्लास्ट मामले में नए खुलासे भी हो रहे हैं। फरीदाबाद के खंदावली गांव से आतंकियों की एक लाल कार भी बरामद की गई है। क्या थी आतंकियों की साजिश? देखिए इस रिपोर्ट में।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. दिल्ली धमाके को सरकार ने क्या माना है?

सरकार ने पुष्टि की है कि दिल्ली धमाका एक आतंकी हमला था।

Q2. क्या भारत ऑपरेशन सिंदूर 2.0 शुरू करने वाला है?

संभावना जताई जा रही है कि भारत जल्द ऑपरेशन सिंदूर 2.0 लॉन्च कर सकता है।

Q3. पीएम मोदी ने धमाके पर क्या प्रतिक्रिया दी?

पीएम मोदी ने कहा, गुनहगारों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।