मोदी सरकार बेरोजगारों को हर महीने दे रही 3500 रुपए, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन? जानिए इसकी हकीकत

Modi government is giving 3500 rupees every month to the unemployed, apply by 31 October? know its reality

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है।

READ MORE : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए हुए रवाना, दरिमा एयरपोर्ट से भरी उड़ान 

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के लिए प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और केंद्र सरकार इस योजना के तहत देशभर के बेरोजगारों को 3500 रुपये महीने की आर्थिक सहायता दे रही है। इसके अलावा लिखा है कि प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म फिल करें। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है।

READ MORE : CORONA UPDATE : देश में अब तक 4 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत, 7 महीने बाद मिले सबसे कम मरीज

PIB Fact Check ने ट्वीटर पर लिखा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें यह धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है। PIB Fact Check ने इन पर दिए गए लिंक और मैसेज से दूर रहने की अपील की है।