नईदिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच, केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 25 दिसंबर को पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। कृषि मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पीएम-किसान की अगली किस्त में करीब 18,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। इससे 8 करोड़ किसानों को फायदा होगा। पीएम मोदी इस दौरान कुछ किसानों से बात भी करेंगे। बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है।
ये भी पढ़ें: पीने योग्य पानी का दुरुपयोग और बर्बादी बंद करें : एनजीटी
गौरतलब है कि फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आम बजट पेश करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत शर्तों के साथ हर चार महीने पर किसानों को 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का ऐलान किया गया। किसानों को इसकी पहली किस्त दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक दी गई थी।
ये भी पढ़ें: लंदन-दिल्ली विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
अगर आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो मैसेज के जरिए जानकारी मिल जाएगी कि सरकार ने पैसे ट्रांसफर किए या नहीं। इसके अलावा आप https://pmkisan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाकर Beneficiary Status कैटेगरी को क्लिक कर देख सकते हैं। यहां आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद ही जानकारी मिल सकती है। PM-Kisan का हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 है। आप इस नंबर पर कॉल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं।