नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले का दौरा करेंगे और इस दौरान 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री जिला अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा।
जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण -1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखेंगे।
लगभग 5.46 किमी का यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है, जिसमें तीन स्टेशन.. मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज हैं।
प्रधानमंत्री भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखेंगे।
पीएमओ ने कहा कि सुपरकंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत वाले तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इन सुपर कंप्यूटरों को अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान की सुविधा के लिए पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किया गया है। पुणे में विशालकाय मीटर रेडियो टेलीस्कोप (जीएमआरटी) फास्ट रेडियो बर्स्ट और अन्य खगोलीय घटनाओं का पता लगाने के लिए सुपर कंप्यूटर का लाभ उठाएगा।
पीएमओ ने कहा कि दिल्ली में इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (आईयूएसी) भौतिक विज्ञान और परमाणु भौतिकी जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ाएगा जबकि कोलकाता में एसएन बोस सेंटर भौतिकी, ब्रह्मांड विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान को आगे बढ़ाएगा।
प्रधानमंत्री मौसम और जलवायु अनुसंधान के अनुरूप एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 10,400 करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे। ये पहल ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, ट्रक और कैब ड्राइवरों की सुरक्षा और सुविधा, स्वच्छ गतिशीलता और एक स्थायी भविष्य पर केंद्रित होंगी।
ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए, प्रधानमंत्री छत्रपति संभाजीनगर में ट्रक ड्राइवरों के लिए सड़क के किनारे सुविधाओं की शुरुआत करेंगे।
एक ही रिटेल आउटलेट पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, सीबीजी, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) आदि जैसे कई ऊर्जा विकल्प विकसित करने के लिए, प्रधानमंत्री ऊर्जा स्टेशनों की भी शुरुआत करेंगे।
पीएमओ ने कहा कि अगले पांच वर्षों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वर्णिम चतुर्भुज, पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और अन्य प्रमुख राजमार्गों पर लगभग 4,000 ऊर्जा स्टेशन विकसित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री देश भर में 20 तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें महाराष्ट्र में 3 स्टेशन शामिल हैं। वह लगभग 225 करोड़ रुपये मूल्य के 1500 ई-20 (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल खुदरा आउटलेट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जिससे पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए सोलापुर अधिक सुलभ हो जाएगा।
सोलापुर के मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए नया रूप दिया गया है।
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र में फैली एक परियोजना बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएमओ ने कहा कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित इस परियोजना में मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं हैं।
केंद्र सरकार ने तीन चरणों में विकास के लिए 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजना लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दी है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा