प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Monsoon knocks in the state, forecast of heavy rain for the next 5 days

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 08:46 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 11:20 PM IST

Mansoon Date 2023 in India

भुवनेश्वर : मानसून बृहस्पतिवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच गया, जिसके कारण अगले चार-पांच दिनों में राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के मलकानगिरी, कोरापुट और गजपति जिले के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है तथा अगले दो दिनों के दौरान इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

Read More : मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले प्रधानमंत्री ने 50 दिनों में भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, ‘‘ कुछ निचले इलाकों में अस्थायी जल जमाव और शहरी क्षेत्रों में यातायात जाम होने की संभावना है।’’

Read More : SEBI Recruitment 2023 : सेबी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, अगर आपके पास है ये योग्यता तो फटाफट करें आवेदन

किसानों को धान की बुआई के लिए तैयार रहने और बिजली गिरने से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, गंजाम और कंधमाल में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज में बिजली गिरने के साथ आंधी चलने का भी अनुमान है।