Montha Cyclone Update Today || Image- IBC24 News File
Montha Cyclone Update Today: नई दिल्ली: चक्रवाती तूफ़ान मोन्था को लेकर आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है और गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।
आज, 28 अक्टूबर 2025 को 0530 बजे IST पर मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, गोपालपुर (ओडिशा) से 550 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।
इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने तथा आज, 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है। यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है, जिसकी अधिकतम निरंतर हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
Montha Cyclone Update Today: मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के कारण तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है। ओडिशा सरकार ने भी तूफान की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी कर ली है।
सरकार ने बताया कि 28 अक्टूबर को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने वाले संभावित भीषण चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तैयार किया गया है। आईएमडी ने दक्षिण ओडिशा तट के लिए पूर्व-चक्रवात चेतावनी जारी की है और कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से 27 अक्टूबर से तीन दिन तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
#UPDATE | The Cyclonic Storm Montha over westcentral Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 15 kmph during past 6 hours, intensified into a severe cyclonic storm and lay centered at 0530 hrs IST of today, the 28th October 2025 about 190 km south-southeast of…
— ANI (@ANI) October 28, 2025
UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी