Civil Defence Volunteer Bharti: देश सेवा के लिए युवाओं ने बढ़ाया कदम, वॉलंटियर्स बनने के लिए पहुंचे 3 हजार से भी ज्यादा लोग

Civil Defence Volunteer Bharti: देश सेवा के लिए युवाओं ने बढ़ाया कदम, वॉलंटियर्स बनने के लिए पहुंचे 3 हजार से भी ज्यादा लोग

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 04:59 PM IST

Civil Defence Volunteer Bharti/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

HIGHLIGHTS
  • स्थानीय प्रशासन ने वॉलंटियर बनने की घोषणा की।
  • रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई।
  • पहले ही दिन 3 हजार ज्यादा युवा पहुंचे।

चंडीगढ़। Civil Defence Volunteer Bharti: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने भी पाकिस्तान के इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया। वहीं इस बीच सुरक्षा के हालात को देखते हुए चंडीगढ़ के हजारों युवाओं ने एकजुट होकर एकता की मिसाल पेश की है। शहर में जैसे ही स्थानीय प्रशासन ने वॉलंटियर बनने की घोषणा की, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आ गए।

Read More: India pakistan war: भारत में एक भी आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध, उसी तरह जवाब देगा भारत, सरकार का बड़ा फैसला

दरअसल, देश सेवा के लिए चंडीगढ़ के कई हिस्सों में वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। सभी ने देश सेवा के लिए अपनी इच्छा जताई। सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए पहले ही दिन 3 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। इतनी उम्मीद नहीं थी। अब सबके अलग- अलग बैच बनाए जा रहे हैं जिसके बाद सभी की ट्रेनिंग होगी। जिसमें इमरजेंसी में हमें कैसे काम करना है, कैसे दूसरों की हेल्प करनी है। ये सब सिखाया जाएगा।

Read More: Jabalpur Latest News: भतीजे ने अपनी ही चाची का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Civil Defence Volunteer Bharti: बता दें कि, इस सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासन की सहायता करना होता है। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन का मानना है कि, अगर हर नागरिक को बुनियादी प्रशिक्षण दे दिया जाए, तो किसी भी संकट का सामना मिलकर किया जा सकता है।