Jabalpur Latest News | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur Latest News रिश्तों की दुनिया में कई ऐसे रिश्ते होते हैं जो खून के न सही, लेकिन दिल से बिल्कुल सगे लगते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता है– चाची और भतीजे का होता है। अक्सर घरों में देखा गया है कि भतीजा अपनी चाची को मां जैसा मानता है, और चाची भी उसे बेटे की तरह प्यार देती है। लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में चाची और भतीजे के रिश्ते ने पूरे इलाके में हर किसी को हैरान कर दिया है। भतीजे ने अपनी ही चाची के साथ ऐसा काम किया कि अब उन्हें जेल जाना पड़ गया।
Jabalpur Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुंडम थाना क्षेत्र की है। जहां भतीजे ने अपनी ही चाची की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिससे भतीजे आक्रोश में आकर अपनी ही चाची को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्थर से सिर को कुचल दिया। जिससे चाची की मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।