क्वाइल और अगरबत्ती की छुट्टी, अब मोबाइल ऐप्स से होगा मच्छरों का खात्मा? ऐसे करेगा काम
क्वाइल और अगरबत्ती की छुट्टी, अब मोबाइल ऐप्स से होगा मच्छरों का खात्मा? ऐसे करेगा काम! Mosquitoes can now be driven away with mobile apps?
Mosquitoes can be driven away
नईदिल्ली। Mosquitoes can be driven away देश के हर तरफ मच्छरों का आतंक देखने को मिलता है। खासकर मच्छर रात में लोगों का नींद हराम कर देता है। लोग मच्छर भगाने के लिए तमाम तरह का तरीके अपनाते है। बावजूद इसके मच्छर कम होने का नाम नहीं लेता। लेकिन अब देश में कई सारे चीज डिजिटल हो गए है। ऐसे में अब मच्छर भगाने का भी तरीका डिजिटल होने जा रहा है। अब आप आसानी से मोबाइल ऐप्स मच्छर भगा सकते है। आइए जानते है कैसे काम करेगा ये ऐप्स।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: ’मुझे खुश करने के लिए ये काम करते है रणबीर’… आलिया भट्ट ने खुलेआम बता दी अंदर की बात
Mosquitoes can be driven away दरअसल, देश में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ गई है। अब मच्छर को भगाने के लिए भी मोबाइल ऐप्स बनाया गया है। ऐप्स के डेवलपर ने दावा करते हुए कहा कि ऐप ऑन होते ही मच्छ आपके पास से भाग जाएगा। ये ऐप्स आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर मिल जाएगा।
डेवलपर ने ऐप्स को लेकर बताया कि ये लो फ्रीक्वेंसी वाले साउंड्स प्रोड्यूस करते है। इससे मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटगेगा। आप इस ऐप को डाउनलोड करके लो फ्रीक्वेंसी अल्ट्रासोनिक साउंड को सेलेक्ट कर आसानी से मच्छर को भगा सकते है। जानकारी के अनुसार, लो फ्रीक्वेंसी अल्ट्रासोनिक साउंड को सेलेक्ट काफी ज्यादा कम होती है। इस वजह से किसी इंसान को इसकी आवाज सुनाई नहीं देगी।
हांलकि डेवलपर ने ऐसा दावा जरूर किया है, लेकिन ये ऐप कोई काम का नहीं है। इसे ट्रायल भी कर चुके है। ये किसी काम के नहीं है। आपको बता दें कि ये ऐप्स में काफी ज्यादा एड्स आते है। आपको इस ऐप में सिर्फ एड्स देखने को मिलेगा। इससे आप काफी ज्यादा परेशान हो सकते है।

Facebook



