पलक्कड में लॉरी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

पलक्कड में लॉरी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:52 PM IST

पलक्कड (केरल), 22 दिसंबर (भाषा) केरल के पलक्कड जिले में सोमवार को एक लॉरी की चपेट में आने से एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सरन्या और उसकी बेटी अधिश्री के रूप में हुई है, जो तिरुविलवामला की निवासी थीं।

पुलिस ने बताया कि सरन्या का एक रिश्तेदार मोहनदास एक स्कूटर से उसे और उसकी बेटी को उनके घर छोड़ने जा रहा था तभी ओट्टापलम के पास लक्कीडी में सुबह करीब आठ बजे एक लॉरी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण सरन्या और उसकी बेटी स्कूटर से गिर गईं और लॉरी के नीचे आ गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मोहनदास भी सड़क पर नीचे गिर गया लेकिन उसे मामूली चोटें आईं और वह बच गया।

उसने बताया कि ओट्टापलम पुलिस लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी