मिसाल! सास ने किया विधवा बहू का कन्यादान, बेटी की तरह पढ़ाकर लगवाई नौकरी…फिर डोली में बिठाया

राजस्थान के सीकर जिले में एक महिला शिक्षक ने अपनी विधवा बहू का कन्यादान कर काफी सुर्खियां बटोरी है। सास ने पहले तो 5 साल तक पढ़ाया और फिर उसकी दूसरी शादी कर बेटी की तरह विदा कर दिया।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2022 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जयपुर, widowed daughter in law marriage: राजस्थान के सीकर जिले में एक महिला शिक्षक ने अपनी विधवा बहू का कन्यादान कर काफी सुर्खियां बटोरी है। सास ने पहले तो 5 साल तक पढ़ाया और फिर उसकी दूसरी शादी कर बेटी की तरह विदा कर दिया। दरअसल, सीकर जिले के ढांढण गांव निवासी महिला शिक्षक कमला देवी के बेटे शुभम की शादी 25 मई, 2016 को सुनीता के साथ हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही ब्रेन स्ट्रोक के कारण शुभम की मौत हो गई थी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके बाद कमला देवी ने सुनीता को बेटे की तरह रखा, उसे पढ़ाया। पिछले साल सुनीता का शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर चयन हो गया। फिलहाल, वह चुरू जिले के नैणासर सुमेरिया उच्च माध्यमिक स्कूल में इतिहास की व्याख्याता है। अब पांच साल बाद शनिवार को कमला देवी ने सुनीता की शादी कर बेटी की तरह कर विदा किया।

read more: साथ में चिपककर सोने के पैसे लेती है ये लड़की, इससे आगे बढ़ने की नहीं है अनुमति
सुनीता की शादी मुकेश नामक युवक के साथ की गई है। कमला देवी ने कहा कि सुनीता ने मेरे घर को अपना मायका समझा और मैंने उसे अपनी बेटी की तरह रखा। सुनीता ने भी मुझे मां की तरह पूरा सम्मान और प्यार दिया। उन्होंने कहा कि सुनीता ने हमारे घर में रहते हुए अपने माता और पिता का भी पूरा ध्यान रखा। वहीं, सुनीता का कहना है कि पति की मौत के बाद सास ने उसे बेटी की तरह प्यार दिया। सास ने नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए चिकित्सक मुकेश से शादी करवाई है।

read more: फैन्स को ‘प्राइवेट वीडियो’ बेच रही फेमस मॉडल! खर्च करने होंगे इतने पैसे

सास ने मां बनकर कन्यादान किया है। सास ने इस अंदाज में सुनीता और मुकेश की शादी करवाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। सुनीत और मुकेश की शादी और कमला देवी के हौसले की हर ओर चर्चा हो रही है।