मप्र : नगर परिषद तेंदुखेडा के दो अधिकारी एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : नगर परिषद तेंदुखेडा के दो अधिकारी एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

दमोह/सागर (मप्र), 21 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने दमोह जिले के नगर परिषद तेंदुखेडा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रकाशचंद पाठक एवं लेखापाल जितेंद्र श्रीवास्तव को एक ठेकेदार से रोड़ निर्माण के बिल का भुगतान करने के एवज में कथित रूप से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (सागर) रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि भगवान लाल बरेडिया की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस, सागर की टीम ने जाल बिछाया और पाठक एवं श्रीवास्तव को उनके कार्यालय में एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों पकड़ा।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के द्वारा नगर परिषद तेंदुखेडा क्षेत्र में नाली निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण के बिल का भुगतान करने के एवज में इन दोनों ने यह रिश्वत मांगी थी।

यादव ने बताया कि इस संबंध में इन दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं रावत राजकुमार

राजकुमार