‘मिस्टर इंडिया’ खिताब विजेता शुभम शर्मा ‘मिस्टर सुपरनेशनल 2025’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

‘मिस्टर इंडिया’ खिताब विजेता शुभम शर्मा ‘मिस्टर सुपरनेशनल 2025’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 06:17 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) हाल में ‘मिस्टर इंडिया’ का खिताब जीतने वाले शुभम शर्मा ‘मिस्टर सुपरनेशनल 2025’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

महाराष्ट्र के 24 वर्षीय शुभम शर्मा देश भर से 80 संभावित प्रतिभागियों में से विजेता बनकर उभरे, जिन्हें प्रतिष्ठित खिताब के लिए ऑडिशन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मुंबई आमंत्रित किया गया था।

शर्मा ने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘मिस्टर सुपरनेशनल 2025’ में देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है, जो 28 जून को पोलैंड में होगा।

शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘मिस्टर इंडिया 2025 खिताब जीतना एक सपना सच होने जैसा है और मैं अपने देश का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस जीवन बदलने वाले अवसर के लिए ‘टाइम्स ग्रुप’ का आभारी हूं और मैं मिस्टर सुपरनेशनल 2025 में भारत को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश