MS Dhoni can hand over the captaincy to someone else in the middle overs during IPL
MS Dhoni may leave the captaincy: नई दिल्ली। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शुक्रवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इंपैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करके आईपीएल के आगामी सत्र के दौरान बीच के ओवरों में कप्तानी किसी और को सौंप सकते हैं ताकि भावी कप्तान तैयार किया जा सके।
CSK ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने। उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया। पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम से कहा ,‘‘ इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिये धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं।
यह साल CSK के लिये बदलाव वाला हो सकता है। अगर यह उनका आखिरी साल है , अगर वह कुछ साल और खेलते हैं तो वह कप्तान होंगे। मैं चाहूंगा कि वही कप्तान रहें।’’ धोनी ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया था कि इस साल आईपीएल में वह नयी भूमिका में होंगे।