राजौरी/जम्मू, 21 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम हिमपात होने के कारण रविवार को मुगल मार्ग और सिंथन टॉप मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों सड़कें कश्मीर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते के तौर पर इस्तेमाल होती हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (270 किमी) पर रुक-रुक कर बारिश होने के बावजूद गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही।
यह राजमार्ग कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाला इकलौता मुख्य रास्ता है, जो हर मौसम में चालू रहता है। वहीं, इस बारिश की वजह से पिछले डेढ़ महीने से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो गया है।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाले मुगल मार्ग को रविवार दोपहर के समय बंद कर दिया गया। ‘पीर की गली’ इलाके में तीन इंच से अधिक हिमपात होने के कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गाड़ियों की आवाजाही रोकी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस हिमपात के बीच सड़क पर तीन चाय विक्रेता फंस गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। बर्फ में फंसने के बाद इन विक्रेताओं ने वीडियो संदेशों के जरिए प्रशासन से मदद की अपील की।
अधिकारियों के अनुसार, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है और वे फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी तरह, ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी के बाद, जम्मू के किश्तवाड़ और डोडा जिलों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से जोड़ने वाली सिंथन टॉप मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों पहाड़ी मार्ग आमतौर पर सर्दियों में भारी हिमपात के कारण कई महीनों तक बंद रहती हैं।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन