प्रयागराज (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) प्रयागराज की एक अदालत ने शनिवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया ।
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब अग्रहरि ने बताया कि अदालत में ईडी की ओर से सीआरपीसी की धारा 167-2 के तहत से प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया कि अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए अंसारी को 14 दिन के लिए ईडी की हिरासत में दिया जाए।
उन्होंने बताया कि हालांकि जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत ने ईडी को अंसारी को सात दिन की हिरासत में रखने की मंजूरी दी और यह शर्त भी लगाई कि अब्बास अंसारी की हिरासत से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।
अग्रहरि ने बताया कि अदालत ने ईडी को पांच नवंबर से 12 नवंबर, 2022 तक के लिए अब्बास अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी है। उनके अनुसार अंसारी अपने अधिवक्ता से विधि परामर्श ले सकेगा।
उल्लेखनीय है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में अब्बास अंसारी से पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी किया गया था और वह शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचा जहां देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को ईडी ने अब्बास अंसारी से मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के बारे में बहुत गहन पूछताछ की थी और ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले जिनके आधार पर अब्बास को अभियुक्त बनाया गया।
भाषा
राजेंद्र राजकुमार
राजकुमार