नेपाल के सांसदों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में विदेश सचिव मिसरी से मुलाकात की

नेपाल के सांसदों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में विदेश सचिव मिसरी से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 10:05 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) नेपाल के सांसदों के एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां विदेश सचिव विक्रम मिसरी से मुलाकात के दौरान बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी के विस्तार के अवसरों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायवाल ने ‘एक्स’ पर बैठक की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने कहा, “विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज नेपाल के सांसदों के एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की और पारस्परिक लाभ के लिए बहुआयामी भारत-नेपाल साझेदारी के विस्तार के अवसरों पर चर्चा की।”

नेपाल के संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आगामी भारत दौरे से पहले हो रही है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ओली सितंबर के मध्य में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे और इससे जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश