जिससे करता था प्यार उसी को Valentine’s Day से एक दिन पहले उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
जिससे करता था प्यार उसी को Valentine's Day से एक दिन पहले उतारा मौत के घाट! Murder a Girl Before Valentine's Day due to she Refuse Proposal
सूरत: Murder a Girl Before Valentine’s Day गुजरात के सूरत शहर में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके एक रिश्तेदार तथा भाई को घायल कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक बीके वनार ने रविवार को बताया कि फेनिल गोयानी को सूरत के समीप कामरेज इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने गरिश्मा वेकरिया (21) की हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
Murder a Girl Before Valentine’s Day उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी और पीड़िता स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। वह कॉलेज छात्रा से प्रेम संबंध बनाना चाहता था लेकिन उसने और उसके परिजन ने इससे इनकार कर दिया था। शनिवार को शाम करीब छह बजे लड़की के एक रिश्तेदार ने गोयानी को डांट लगायी और उसे लड़की से दूर रहने को कहा।’’
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘जब गोयानी लड़की से मिलने के लिए बढ़ा तो उसके रिश्तेदार ने उसे रोकने की कोशिश की और आरोपी ने उसके पेट में छुरा घोंप दिया। जब लड़की और उसका भाई बाहर आए तो गोयानी ने लड़की का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके भाई को भी घायल कर दिया तथा अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की।’’ अधिकारी ने बताया कि गोयानी ने जहर खाने की भी कोशिश। उसे हत्या तथा आत्महत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

Facebook



