पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल बोले- मेरी पार्टी और भाजपा की विचारधाराएं अलग, लेकिन..

Former Prime Minister Pushpa Kamal statement : मेरी पार्टी और भाजपा की विचारधाराएं अलग, लेकिन गरीबों के उत्थान का लक्ष्य साझा: प्रचंड

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 11:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली। Former Prime Minister Pushpa Kamal statement : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और अपनी पार्टियों तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

भाजपा के एक बयान के मुताबिक नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा की अलग-अलग विचारधाराएं हैं, लेकिन एक साझा उद्देश्य है कि समाज के गरीब वर्ग का उत्थान करना है। प्रचंड ने भारत के साथ नेपाल के व्यापार घाटे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे हल करने की जरूरत है। प्रचंड ने बैठक में कहा, ‘‘सभी लंबित मुद्दों को आपसी विश्वास और दोस्ती की भावना से सुलझाना चाहिए।’’ बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद हुए सीएम शिवराज, प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद

प्रचंड ने पनबिजली और पर्यटन को नेपाल की अर्थव्यवस्था के दो महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में रेखांकित किया तथा भारत सरकार और भारत के निजी क्षेत्र से इन दो क्षेत्रों में उनके देश के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नेपाल से बिजली खरीदने और भूकंप तथा कोविड-19 महामारी के दौरान उनके देश का सहयोग करने के लिए भी भारत की सराहना की।

यह भी पढ़ें:  एक अगस्त से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लिया फैसला

बैठक में नड्डा ने कहा कि नेपाल हमेशा से भारत की ‘पड़ोस पहले’ नीति के केंद्र में रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की हाल की दिल्ली यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लुंबिनी यात्रा ने दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रचंड का भाजपा मुख्यालय का दौरा दो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच बढ़ते संबंधों में एक बड़ा मील का पत्थर है।

नड्डा ने कहा कि ‘‘भाजपा को जानो’’ पहल के माध्यम से उनकी पार्टी दुनिया भर के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ संबंध मजबूत कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पार्टियों के संबंधों का इस्तेमाल करना है।’’ साथ ही, उन्होंने कहा, प्रचंड की यात्रा से दोनों देशों और समाजों के बीच संबंध और बेहतर होंगे। नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी कई स्तरों पर भाजपा और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के बीच गहरे संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है और जल्द ही उनके युवा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करने में खुशी होगी।

यह भी पढ़ें: घर में सो रहा था परिवार, तभी अचानक उठने लगी आग की लपटें, महिला और उसके दो नाबालिग बेटे जिंदा जले

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आए। बाद में नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘हमने भारत और नेपाल के बीच विशेष रूप से हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक और दोनों देशों की जनता के स्तर पर आपसी संबंधों को मजबूत करने और प्रगाढ़ करने पर सार्थक चर्चा की। हमने पार्टी स्तर पर सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार विमर्श किया।’’

भाजपा ने विदेशों में अपने संपर्क कार्यक्रम के रूप में ‘‘भाजपा को जानो’’ पहल शुरू की है। इस कार्यक्रम के तहत नड्डा विभिन्न देशों के राजनयिकों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।

और भी है बड़ी खबरें…