Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
भावनगर: Morari Bapu Wife Narmada passes away कथावाचक मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात में भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 79 वर्ष की थीं।
Morari Bapu Wife Narmada passes away मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने बुधवार तड़के तलगाजरडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली, जहां सुबह उन्हें समाधि दी गई।’’
सहयोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर के समय मोरारी बापू से फोन पर बात की और संवेदना व्यक्त की। मोरारी बापू रामकथा वाचक हैं और रामचरितमानस के व्याख्याता हैं।