नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान की तारीफ कर विवाद में पड़ते नजर आ रहे हैं। इस बार उनका पाकिस्तान प्रेम हिमाचल प्रदेश के कसौली में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान नजर आया। यहां अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा को दक्षिण भारत की यात्रा से बेहतर बताया।
सिद्धू ने कहा कि आप पाकिस्तान में कहीं भी यात्रा कर लो, वहां न तो भाषा बदलती है, न ही खाना बदलता और न ही लोग बदलते हैं, जबकि दक्षिण भारत में जाने पर भाषा से लेकर खानपान तक सब कुछ बदल जाता है। आपको दक्षिण भारत में रहने के लिए अंग्रेजी या तेलुगु सीखनी पड़ेगी, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रवक्ता ने मोदी को बताया भगवान विष्णु का 11वां अवतार ,सोशल मीडिया में हुआ ट्रोल
बता दें कि पिछले दिनों सिद्धू पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे और वहां के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले भी मिले थे। इस दौरान सिद्धू ने बाजवा और पाकिस्तान की तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़े थे। इसे लेकर जमकर बवाल मचा था और बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों ने सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
वेब डेस्क, IBC24