एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने सामूहिक बलात्कार मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने सामूहिक बलात्कार मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 03:05 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दक्षिण कोलकाता में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आयोग के सदस्य और पीड़िता एवं उसके परिवार के बीच बैठक के लिए राज्य पुलिस से सहयोग मांगा है।

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस घटना को ‘गंभीर’ बताया और कहा कि इसने ‘लोगों की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।”

आयोग ने शुक्रवार को मामले का स्वतः संज्ञान लिया था।

आयोग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया है।

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में रहाटकर ने निर्देश दिया कि राज्य पुलिस को एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए, जिन्हें पीड़िता और उसके परिवार से मिलने के लिए नियुक्त किया गया है।

आयोग ने पीड़िता की तत्काल और गोपनीय आंतरिक चिकित्सा जांच की भी मांग की है और कहा है कि आंतरिक और बाह्य दोनों चिकित्सा रिपोर्ट तीन दिन में एनसीडब्ल्यू को सौंपी जाएं।

इसके अलावा, आयोग ने राज्य सरकार से पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

यह घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

भाषा जोहेब

देवेंद्र

देवेंद्र