‘ब्लू व्हेल’ से सावधान रहने की ज़रूरत है।

'ब्लू व्हेल' से सावधान रहने की ज़रूरत है।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2017 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

‘ब्लू व्हेल’ से सावधान रहने की ज़रूरत है।

———–

टास्क पूरा न करने वाले बच्चों को धमकी मिलती है

—-

क्यूरेटर कई तरीकों से बच्चों को डराता है

—–

टास्क पूरा न करने वालों को परिवार सहित खत्म करने की धमकी मिलती है

——

गेम खेलते-खेलते डरा हुआ बच्चा सुसाइड कर लेता है

—-

बच्चा कौन का गेम खेलता है..इसकी जानकारी रखें

—-

बच्चे के बर्ताव में आए परिवर्तन पर गौर करें

—-

एबनॉर्मल बिहेवियर देखें तो सतर्क हो जाएं

—-

कहीं आपका बच्चा अचानक सुबह तो नहीं उठने लगा है?

आपका बच्चा ज्यादातर अकेले तो नहीं रहता?

बच्चा फोन को 24 घंटे  अपने पास तो नहीं रखने लगा?

आपका बेटा अचानक हॉरर फिल्में तो नहीं देखने लगा?

क्या आपका होनहार दोस्तों से दूर रहने लगा है?

बिंदास बच्चा अचानक सहम तो नहीं गया है?

—-

अगर बच्चा ब्लू व्हेल के जाल में हैं तो तुरंत एक्शन लें

फौरन बच्चे की काउंसलिंग कराएं 

इंटरनेट से बच्चे को दूर रखें