गोवा के सभी स्कूलों में 2028 तक एनईपी लागू हो जाएगी: सावंत

गोवा के सभी स्कूलों में 2028 तक एनईपी लागू हो जाएगी: सावंत

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 12:59 PM IST

पणजी, 22 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020’ को 2028 तक राज्य के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा।

राज्य विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे सावंत ने कहा कि यह नीति गोवा के सभी गैर-तकनीकी कॉलेजों में स्नातक स्तर पर पहले ही लागू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नीलेश कैबराल के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि एनईपी का कार्यान्वयन स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है और यह 2028 तक पूरा हो जाएगा।

सावंत ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए, एनईपी 2020 को शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी, नीति आयोग के निर्देशों और धर्मशाला में आयोजित मुख्य सचिवों के सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें एनईपी के अनुरूप प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भाषा नरेश खारी

खारी