शिव की नगरी में बना नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश में पहला मंदिर, दलित महिला होगी मंदिर की पुजारी

शिव की नगरी में बना नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश में पहला मंदिर, दलित महिला होगी मंदिर की पुजारी

शिव की नगरी में बना नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश में पहला मंदिर, दलित महिला होगी मंदिर की पुजारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 22, 2020 9:26 am IST

लखनऊ। भगवान शंकर की नगरी में मंदिरों का निर्माण कोई नई बात नही है, लेकिन जब यह मंदिर किसी देवी देवता का न होकर देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरूष का हो तो फिर यह नई बात जरूर हो जाती है। वाराणसी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर मंदिर का निर्माण किया गया है।
 
ये भी पढ़ें: कश्मीर-लद्दाख-उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

आने वाली 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर वाराणसी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बनाए गए मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा, जिले में आजाद हिंद मार्ग स्थित सुभाष भवन में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें: कश्मीर-लद्दाख-उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

 ⁠

बताया जा रहा है कि बोस के नाम पर बने इस मंदिर की महंत एक दलित महिला होंगी, रोज सुबह आरती कर भारत माता की प्रार्थना के साथ मंदिर का पट खुलेगा और उसी के साथ रात्रि भारत माता की प्रार्थना कर मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। सुभाष भवन के बाहरी हिस्से में 4/4 स्क्वॉयर फिट के क्षेत्रफल में बोस के नाम पर मंदिर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: कचरा गाड़ी में लगा बीजेपी का झंडा, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र ने ट्वीट कर लिखा- इस प्रकार अपमानित करना गलत..

इस मंदिर की ऊंचाई 11 फिट है, जिसमें सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है, प्रतिमा का निर्माण ब्लैक ग्रेनाइट से किया गया है, मंदिर की सीढ़ियों, आधार और प्रतिमा को खास रंग दिया गया है, सीढ़ी का रंग लाल और आधा सफेद है। लाल रंग क्रांति का प्रतीक, सफेद शांति का और काला शक्ति का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: महज एक झाड़ू, एक घागे और 3 खंबों का चक्कर लगाने से दूर होती है भूत बाधा! प्रेत मेला में देशभर से आते हैं लोग

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को बनाने के पीछे लोगों के मन में देश प्रेमी की भावना को जागृत करना है, इसी के साथ लोगों को मंदिर में नेताजी से जुड़े इतिहास को पढ़ने का मौका मिलेगा, आरएसएस का कहना है कि मंदिर से लोगों के मन में देश प्रेम की भावना पहुंचेगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com