कल से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, जान लीजिए वरना फंस जाएंगे मुश्किल में

कल से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, जान लीजिए वरना फंस जाएंगे मुश्किल में : New banking rules to be implemented from tomorrow

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 04:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्लीः New banking rules to be implemented कल यानी 26 मई से बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसों के लेन-देन के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए नियमों के मुताबिक यदि आप एक साल में 20 साल रुपए से ज्यादा का लेनदेन करते हैं तो अब आपको अनिवार्य रूप से पैन और आधार जमा करना होगा। दरअसल, केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल में बैंक और पोस्ट ऑफिस में कैश ट्रांसजेक्शन को लिए कुछ नए नियम बनाए है। नए नियमों के पालन के लिए अधिसूचना भी जारी किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : ज्ञानवापी मामले में कूदी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल जामा मस्जिद विवाद पर जमकर बरसी, बोली- इकट्ठा हो जाएं हिन्दू 

New banking system to be implemented सीबीडीटी के अनुसार, अब एक साल में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा के बैंकिंग लेनदेन के लिए पैन और आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। बोर्ड ने मई की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब एक साल में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा की रकम जमा करने या निकालने के लिए ग्राहकों को अनिवार्य रूप से अपना पैन और आधार कार्ड पेश करना होगा।

Read more :  चोरों ने 20 लाख की डकैती के बाद छोड़ा लेटर, लिखी ऐसी बात, देखकर उड़ गए सभी के होश 

पारदर्शिता बढ़ेगी, टैक्‍स चोरी रुकेगी

आयकर मामलों के जानकारों का कहना है कि इस कदम से टैक्‍स चोरी रोकने में सफलता मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि लेनदेन को लेकर यह नियम काफी पारदर्शिता बढ़ाएगा। साथ ही अब बैंकों, पोस्‍ट ऑफिस या को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 20 लाख से ज्‍यादा के लेनदेन की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा अब किसी बैंक या डाकघर में चालू खाता अथवा कैश क्रेडिट खाता खोलने के लिए भी ग्राहक को अपने पैन और आधार की जानकारी देनी होगी।

Read more :  नानगुर में सीएम भूपेश ने लगाई जनचौपाल, स्कूल-कॉलेज समेत किए कई बड़े ऐलान, बोले- नहीं बिकने देंगे नगरनार स्टील प्लांट

जानिए कब जरूरी होगा PAN-Aadhaar

– एक वित्त वर्ष में एक या एक से ज्यादा खाते में अगर कोई 20 लाख रुपये कैश जमा करता है तो उसे पैन-आधार जमा करना होगा।
– एक वित्त वर्ष में किसी बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में किसी एक या एक से ज्यादा अकाउंट से 20 लाख रुपये निकालने पर भी पैन आधार का लिंक होन जरूरी होगा।
– बैंकिंग कंपनी, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में करंट अकाउंट या कैश क्रेडिट अकाउंट खोलने पर भी पैन-आधार देना होगा।
– अगर कोई करंट अकाउंट खोलता है तो उसके लिए भी Pan Card अनिवार्य होगा।
– अगर किसी का बैंक अकाउंट पहले से पैन से लिंक हैं, फिर भी उसे लेनदेन के लिए पैन-आधार लिंक कराना होगा।