कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित मजेरहाट पुल का नाम मंगलवार को ”जय हिंद” रखे जाने की घोषणा की।
सितंबर 2018 में पुराने पुल के ढह जाने के बाद उसके स्थान पर नए पुल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन बनर्जी बृहस्पतिवार शाम पांच बजे करेंगी।
बनर्जी ने कहा, ” बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में हमने नए मजेरहाट पुल का नाम ”जय हिंद” पुल रखने का निर्णय लिया है।”
650 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किए जाने के साथ ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
भाषा शफीक नीरज
नीरज