Rajasthan Budget 2024: कल पेश होगा राजस्थान सरकार का बजट, नई भर्तियों और पेट्रोल-डीजल को लेकर हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं…

Rajasthan Budget 2024: कल पेश होगा राजस्थान सरकार का बजट, नई भर्तियों और पेट्रोल-डीजल को लेकर हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं...

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 05:00 PM IST

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट बृहस्पतिवार को विधानसभा में पेश करेंगी। सरकारी बयान के अनुसार उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 के राज्य लेखानुदान (बजट) को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे।

Read more: Landslide: बड़ा हादसा! भूस्खलन ने मचाया कहर, छह लोगों की मौत, 46 लापता 

बता दें कि इस अंतरिम बजट में सरकार नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वहीं, पिछली सरकार की योजनाओं का भी नाम बदला जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम में आंध्रप्रदेश मॉडल लागू करने पर सरकार विचार कर सकती है।

Read more: ED Plea Against CM Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, अब इस तारीख को ED के सामने होना पड़ेगा पेश… 

Rajasthan Budget 2024: विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति के प्रस्ताव के अनुसार वित्त मंत्री आठ फरवरी को लेखानुदान संबंधी विवरण सदन के पटल पर रखेंगी। इसके साथ ही वह लेखानुदान संबंधी विनियोग विधेयक भी पेश करेंगी। प्रस्ताव के मुताबिक अनुपूरक अनुदान मांग वर्ष 2023-24 (द्वितीय संकलन) को भी सदन में रखा जाएगा व पारित किया जाएगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे